ब्रिटेन से भारत लौटे 7 हजार लोगों को किया जाएगा ट्रेस, घर-घर जाकर स्वास्थ्यकर्मी करेंगे जांच

By: Pinki Wed, 23 Dec 2020 3:16:55

 ब्रिटेन से भारत लौटे 7 हजार लोगों को किया जाएगा ट्रेस, घर-घर जाकर स्वास्थ्यकर्मी करेंगे जांच

ब्रिटेन के कई नए इलाकों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन पाए गए हैं। जिसके बाद एक बार फिर पूरी दुनिया अलर्ट हो चुकी है। इंग्लैंड के कई हिस्सों में 26 दिसंबर से सख्त लॉकडाउन लागू किया जाएगा। दक्षिण पश्चिम, मिडलैंड और नॉर्थ इंग्लैंड में नए कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद बीती रात ब्रिटेन के मंत्रियों और मेडिकल एक्सपर्ट्स की मीटिंग हुई। अभी इन क्षेत्रों में लेवल-2 या 3 की पाबंदियां लागू हैं जिसे अब सख्त लॉकडाउन में बदला जाएगा। वहीं, भारत भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है। 22 दिसंबर की रात के बाद से ब्रिटेन से भारत में की जाने वाली हवाई यात्रा पर 31 दिसंबर तक के लिए रोक लगा दी गई है। इसी कड़ी में अब उन लोगों को ट्रेस किया जाएगा, जो लोग ब्रिटेन से इन दिनों भारत लौटे हैं। पिछले 2 हफ्तों में अबतक 7000 लोग दिल्ली पहुंच चुके हैं। ऐसे में अब उनके घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच करेंगे।

बता दें कि अबतक ब्रिटेन से भारत आए 20 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है, बता दें कि एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले यात्रियों को उनकी कोरोना की रिपोर्ट आने तक रोककर रखा जा रहा है। अगर यात्री कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं तो उन्हें अस्पताल भेजा जा रहा है, वहीं अघर उनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें 7 दिनों तक क्वारंटीन रखा जा रहा है।

बता दें कि भारत सरकार द्वारा लंदन से भरी जा रही उड़ानों को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। इसका परिणाम यह है कि कोरोना टेस्टिंग के कारण लंदन से लौटे 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं इनमें से 6 यात्री एयर इंडिया की विमान में लंदन से भारत पहुंचे थे। वहीं एक अन्य यात्री ने दिल्ली से चेन्नई के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट ली थी। बता दें कि 2 अन्य ब्रिटेन से लौटे यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जो लोग कलकता पहुंचे थे। निर्देशों के मुताबिक ऐसे यात्रि जो 25 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच भारत में आए हैं, उनको ट्रेस किया जाएगा और जिला निगरानी अधिकारी उनसे संपर्क साधेंगे और उनकी सेहत की जांच करेंगे। साथ ही 9 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच भारत लौटे यात्रियों की जानकारी भी राज्य सरकारों के साथ साझा की जाएंगी।

उधर, आज बुधवार को नेशनल AIDS रिसर्च इंस्टीट्यूट (NARI) ने बताया कि नया कोरोना वायरस भारत में अभी तक हुई जांचों में नहीं पाया गया। NARI के डायरेक्टर डॉ. समिरन पांडा ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी से कहा कि हमने देश के अलग-अलग हिस्सों से इकट्‌ठा किए गए सैम्पल्स की जांच की है। इनमें कोरोना का ब्रिटेन वाला नया स्ट्रेन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि इस वायरस का फैलाव और गंभीरता किस तरह की इसे अभी समझने की जरूरत है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह वायरस लोगों की सेहत के लिए बहुत खतरनाक होगा। NARI इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ब्रांच है।

ये भी पढ़े :

# न ब्रिटेन का नया वायरस हमारे यहां आया, न हमारे यहां का वायरस बदला: नेशनल AIDS रिसर्च इंस्टीट्यूट

# कर्नाटक में आज से लगा नाइट कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा लागू

# राजस्थान में 98% कोविड सेंटर खाली, 11601 एक्टिव मरीजों में से सिर्फ 1508 अस्पतालों में भर्ती

# Corona India: 24 घंटे में मिले कोरोना के 23950 मरीज, केरल में सबसे ज्यादा 6 हजार मामले

# क्या बच्चों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन? एक्सपर्ट कमेटी के अध्यक्ष ने दिया यह जवाब

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com